Ticker

6/recent/ticker-posts

JOA(IT) - 817 भर्ती मामला : आज CM से मिलेंगे जेओए-817 के Candidats, भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक से मायूस

आज मुख्यमंत्री से मिलेंगे जेओए-817 के अभ्यर्थी, भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक से मायूस



माननीय हाई कोर्ट द्वारा गत 26 अगस्त को पोस्ट कोड 817 के तहत हो रही जूनियर ऑफिस असीस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने से अभ्यर्थी मायूस नजर आ रहे हैं। लिखित परीक्षा पास कर चुके करीब 19000 अभ्यर्थी इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और सरकार के प्रति उनकी नाराजगी भी देखी जा रही है। सभी जिलों के अभ्यर्थी बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने वाले हैं।बिलासपुर से अभ्यर्थी सुशील कुमार, हमीरपुर से अंकुश कुमार, ऊना से कनिका जसवाल, सिरमौर से सुनील, कुल्लू से हनी, शिमला से रचना वर्मा, सोलन से तुषार शर्मा और मंडी से रमेश चंदेल ने बताया कि 21 मार्च 2021 को पोस्ट कोड 817 के लिए को लाखों अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था, जिसमें से लगभग 19000 अभ्यर्थियों का टंकण परीक्षा के लिए चयन हुआ। 

उन्होंने कहा कि 26 अगस्त 2021 की शाम को चयन आयोग की ओर से एक मैसेज आया कि कि पांच सितंबर 2021 तक की टंकण की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये उन 19000 अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका है, जो कड़ी मेहनत करके टंकण परीक्षा तक पहुंचे हैं। 


अभ्यर्थिओं की मांग है की टंकण की परीक्षा से दो सितंबर को रोक को हटाया जाए और रिक्त पदों 1868 में किसी प्रकार की कटौती न की जाए। बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह आशंका बनी हुई है कि पोस्ट कोड 817 की, जो कुल 1869 पद भरे जाने हैं, उनमें से करीब 500 पदों में कटौती कर दी जाएगी और उन्हें पोस्ट कोड 556 के अभ्यर्थियों को दे दिया जाएगा। 

सभी अभ्यर्थियों ने कहा है कि आर एंड पी नियमों के तहत भर्ती की जाए और पोस्ट कोड 817 के पदोंं में किसी तरह की कटौती न की जाए।जैसे ही कोई अगली अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी इसके लिये अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।चैनल लिंक निचे है: 

Channel Link :  Click Here 



हमारे Whatsapp Group को यहां Join करें Click Here


अभी सभी हिमाचल प्रदेश की नौकरियों के बारे में जानने के लिये क्लिक करें: - यहाँ क्लिक करें


बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती 


मेरे हिमाचली भाईयों और बहनों मुझे आपका स्पोर्ट चाहिये कृप्या मेरे चैनल को सब्सकराईब जरूर करें - Check Here

Please Ek Bar Jarur Channel Ko Dekhe

हमारे Whatsapp, Telegram group ko join jrur kar लेना जी:::

For Telegram: Click here

For Whatsapp: Click here