Higher Education Big News: युवाओं को अच्छे Package पर मिलेगी Job, निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग करेगा मदद
![]() |
HimJobs Alert |
Himachal को उच्च शिक्षा का हब बनाने के लिए निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों से पढ़कर निकलने वाले युवाओं को हिमाचल सहित दूसरे राज्यों में अच्छे पैकेज पर जाब प्लेसमेंट करवाई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग ने इसका पूरा प्रारूप तैयार कर लिया है।
27 और 28 अगस्त को आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (Retired) अतुल कौशिक इसको लेकर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। दो दिन तक इस बैठक में प्रारूप पर चर्चा होगी। आयोग इसके लिए एक साफ्टवेयर तैयार कर रहा है। हिमाचल में तीन औद्योगिक क्षेत्र हैं। इसके लिए तीन जोन बद्दी, सोलन और ऊना बनाए गए हैं। जिला में जब कोई भी रोजगार मेला आयोजित होगा तो जिला रोजगार अधिकारी इसकी सूचना आयोग को भी देंगे। आयोग के पास युवाओं का पूरा रिकार्ड होगा कि कौन किस विषय में दक्ष है। युवाओं को इसकी जानकारी दी जाएगी। प्रदेश के तीनों औद्योगिक क्षेत्रों के साथ समन्वय बनाया जाएगा। औद्योगिक एसोसिएशन के साथ भी आयोग बैठक करेगा।
आयोग विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर प्लेसमेंट सेल बनाएगा। यह प्लेसमेंट सेल निजी विश्वविद्यालयों में बने अपने प्लेसमेंट सेल से अलग होगा। प्लेसमेंट सेल हिमाचल के अलावा दूसरे राज्यों की कंपनियों से संपर्क स्थापित कर साक्षात्कार का आयोजन करेगा।
कार्यशाला में हो चुकी है चर्चा
दो अगस्त को होटल पीटरहाफ में हुई कार्यशाला में इस पर चर्चा हुई थी। आयोग ने ही यह प्रस्ताव निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के समक्ष रखा था। जिसके बाद इसका विस्तृत प्रस्ताव बनाने को कहा गया था। प्रदेश में 17 निजी विश्वविद्यालय हैं। इनमें ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स चल रहे हैं। ऐसे में आयोग चाहता है कि विद्यार्थियों की डिग्री पूरी होने के बाद उन्हें अच्छे पैकेज पर नौकरी मिले।
पैकेज जब अच्छा मिलेगा तो दाखिले भी बढ़ेंगे : कौशिक
आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक ने कहा कि हिमाचल को उच्च शिक्षा का हब बनाया जाएगा। इसके लिए गुणात्मक शिक्षा पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग प्लेसमेंट सेल बना रहा है। विद्यार्थियों को जब अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलेगी तो हिमाचल में दूसरे राज्यों से भी बच्चे पढऩे के लिए आएंगे।
जैसे ही कोई अगली अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी इसके लिये अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।चैनल लिंक निचे है: