Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur ने HRTC में पेट्रोल पंप अटेंडेंट के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का Result Declare कर दिया है। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 11 अभ्यर्थियों का चयन आगामी 15 अंकों की 28 August को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है।आयोग के सचिव Dr. Jitendra Kanwar ने बताया कि आयोग ने इन 03 Posts को भरने के लिए November 2020 में आवेदन मांगे थे।
Written Exam की मेरिट के आधार पर मूल्यांकन परीक्षा के लिए Roll No. 877000049, 877000184, 877000242, 877000545, 877000574, 877000601, 877000680, 877000834, 877000930, 877000940 और रोलनंबर 877001180 का Selection किया गया है।
Download Result in PDF File: Click Here
जैसे ही कोई अगली अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी इसके लिये अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।
चैनल लिंक निचे है: