HPSSSB Hamirpur ने घोषित किया परिणाम, जेई सिविल लिखित परीक्षा में चार पास
HPSSSB Hamirpur द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल) (पोस्ट कोड 847) की लिखित परीक्षा का Result Declared कर दिया है।
एक पद के लिए Total 1679 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 324 आवेदन ही सही पाए गए। 17 फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 120 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 204 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
लिखित परीक्षा में 120 अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं, लेकिन 1:4 रेशो के हिसाब से चार अभ्यर्थी ही 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। इनमें रोल नंबर 847000022, 847000048, 847000231, 847000252 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया एक सितंबर को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जाएगी।
जैसे ही कोई अगली अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी इसके लिये अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।चैनल लिंक निचे है: