Himachal Pradesh में अब JBT से लेक्चरर बनने के लिए TETजरूरी, हर विषय के लिए TET जरूरी
हिमाचल के Govt. Schools में Teachers बनने के लिए अब टीचर ईलीजबिलिटी टेस्ट अनिवार्य होगा। सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसमें अब अगर किसी को प्राईमरी से लेकर हायर तक शिक्षक बनना है, तो संबधित विषय में टेट की परीक्षा पास करनी होगी।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सरकार यह नई शर्त लागू करेगी। कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर चर्चा करने के बाद मंजूरी दी जाएंगी। अहम यह है कि उसके बाद टेट की लाइफ टाइम वैधता को सरकार बहाल करेगी। अभी शिक्षा विभाग की मदद से आर एंड पी रूल्स बनाए जा रहे हैं। ऐसे में यह तो तय है कि प्रदेश में अभ्यर्थियों को टेट की लाइफ टाइम वैधता किन मानकों के तहत मिलेगी।
जैसे ही शिक्षा विभाग से कोई नयी अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी। तो अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।