Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा विभाग : 14 फरवरी से छुट्टियों पर रोक, निदेशालय ने जारी किए ये निर्देश #BigUpdate

शिक्षा विभाग : 14 फरवरी से छुट्टियों पर रोक, निदेशालय ने जारी किए निर्देश



हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के कारण शिक्षा विभाग ने 14 फरवरी से 15 मार्च तक छुट्टियों पर रोक लगा दी है। विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है।


उच्च व प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों को रविवार व अन्य छुट्टियों के दौरान भी कार्यालय बुलाया जा सकता है। 


बजट सत्र के दौरान विधानसभा से संबंधित जुड़े मामलों को देखने वाली शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह साढ़े आठ से रात आठ बजे तक कार्यालय में रहना होगा।


शिक्षा निदेशालय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बजट सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए। अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए। उच्चतर शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी रोजाना समय पर कार्यालय में उपस्थित रहना चाहिए।


अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कालेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कालेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक, सभी सरकारी कालेजों के प्राचार्य, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक व डाईट के प्रधानाचार्य की छुट्टियां रद करने के आदेश दिए हैं। इनके अंतर्गत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी।


                        यह जानकारी मांगी

विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित, कितने रिक्त व कितने भरे गए हैं।

निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों व कालेजों का निरीक्षण किया।

कितने नए स्कूल व कालेज खोले गए।

सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्या स्टेटस है।

बजट में जो घोषणाएं विभाग से संबंधित की गई थीं, उनमें से कितनी पूरी हुई हैं।

पिछले चार साल में कितने कर्मचारी भर्ती, कितने नियमित और कितने पदोन्नत किए हैैं।

Download Full Official Notification : Click Here 





जैसे ही नयी जॉब अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी।  तो अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।

Channel Link : Click Here 

हमारे Whatsapp Group को यहां Join करें Click Here


अभी सभी हिमाचल प्रदेश की नौकरियों के बारे में जानने के लिये क्लिक करें: - यहाँ क्लिक करें