Ticker

6/recent/ticker-posts

उच्च शिक्षा निदेशालय भर्ती 2021: स्कूल प्रवक्ता न्यू के 70 पदों पर भर्ती @himjobsalert


HPSSC: TGT नॉन मेडिकल का फाइनल परिणाम घोषित, जानें डिटेल्स में

01 साल बाद घोषित हुआ ये फाइनल RESULT, योग्य उम्मीदवार ना मिलने से एक पद रह गया खाली

HPSSC ने TGT Non Medical का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 794 के तहत ली गई इस परीक्षा के 144 पदों का करीब एक साल बाद अंतिम परिणाम घोषित किया गया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2020 को किया गया था। इसमें 6636 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जबकि 2108 अनुपस्थित रहे थे। आयोग ने 476 उम्मीदवारों को 30 जून 2021 से 5 जुलाई 2021 के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था। जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में योग्य उम्मीदवार ना मिलने के कारण एक पद रिक्त भी घोषित हुआ है। आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थियों आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

उच्च शिक्षा निदेशालय भर्ती 2021: स्कूल प्रवक्ता न्यू के 70 पदों पर भर्ती

उच्च शिक्षा निदेशालय में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 70 पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। पात्र उम्मीदवारों से सादे कागज पर 6 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए किए गए हैं।

उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि
अंग्रेजी विषय में 6,
हिंदी में 7,
इतिहास में 7,
राजनीति शास्त्र में 6,
अर्थशास्त्र में 2,
गणित में 3,
संस्कृत में एक,
भूगोल शास्त्र में एक,
वाणिज्य में 17,
भौतिक विज्ञान में 13,
जीव विज्ञान में 2,
संगीत वाद्य में एक संगीत,
संगीत गायन में एक
रसायन विज्ञान विषय में 3 पद भरे जाने हैं।

आयु

इन पदों के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के व्यक्ति पात्र होंगे।

योग्यता

प्रवक्ता स्कूल न्यू की भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य है। व्यवसायिक शैक्षणिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से व्यवसायिक कोर्स के रूप में 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड होना या दो वर्ष का इंटिग्रेटिड एमएससी एड कोर्स होना जरूरी है। आवेदन करने वाला व्यक्ति हिमाचल का स्थायी निवासी होना चाहिए। पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर निदेशक उच्च शिक्षा के पास आवेदन कर सकते हैं।

Download Official Notification : Click Here

दोस्तों शिक्षा विभाग की तरफ से कोई नयी अप्डेट आती है तो हमारे इस YouTube Channel पर विडियो अप्लोड कर दी जाती है, तो अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।

Channel Link : Click Here 

हमारे Whatsapp Group को यहां Join करें Click Here

हमारे Whatsapp, Telegram group ko join jrur kar लेना जी:::

For Telegram: Click here

For Whatsapp: Click here