HPSSC: TGT नॉन मेडिकल का फाइनल परिणाम घोषित, जानें डिटेल्स में
01 साल बाद घोषित हुआ ये फाइनल RESULT, योग्य उम्मीदवार ना मिलने से एक पद रह गया खाली
HPSSC ने TGT Non Medical का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 794 के तहत ली गई इस परीक्षा के 144 पदों का करीब एक साल बाद अंतिम परिणाम घोषित किया गया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2020 को किया गया था। इसमें 6636 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जबकि 2108 अनुपस्थित रहे थे। आयोग ने 476 उम्मीदवारों को 30 जून 2021 से 5 जुलाई 2021 के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था। जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में योग्य उम्मीदवार ना मिलने के कारण एक पद रिक्त भी घोषित हुआ है। आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थियों आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।उच्च शिक्षा निदेशालय भर्ती 2021: स्कूल प्रवक्ता न्यू के 70 पदों पर भर्ती
उच्च शिक्षा निदेशालय में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 70 पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। पात्र उम्मीदवारों से सादे कागज पर 6 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए किए गए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि
अंग्रेजी विषय में 6,
हिंदी में 7,
इतिहास में 7,
राजनीति शास्त्र में 6,
अर्थशास्त्र में 2,
गणित में 3,
संस्कृत में एक,
भूगोल शास्त्र में एक,
वाणिज्य में 17,
भौतिक विज्ञान में 13,
जीव विज्ञान में 2,
संगीत वाद्य में एक संगीत,
संगीत गायन में एक
रसायन विज्ञान विषय में 3 पद भरे जाने हैं।


