हिमाचल प्रदेश : 4 हजार शिक्षकों की भर्ती, वित्त महकमे की आपत्तियों से फंसी।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चार हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला वित्त महकमे की आपत्तियों से फंस गया है। करीब एक माह बाद शिक्षा विभाग को कई आपत्तियां लगाकर वित्त महकमे ने फाइल लौटा दी है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में अब शिक्षक भर्ती के प्रस्ताव के जाने के आसार बहुत कम हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण के दौरान चार हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग ने जून में इस बारे प्रस्ताव तैयार कर वित्त महकमे को मंजूरी के लिए भेजा था। प्र्रस्ताव के तहत सीधी भर्ती के अलावा कुछ पद बैचवाइज और कुछ पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने हैं। टीजीटी, जेबीटी, सीएंडवी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, पैट, ड्रांइग शिक्षक, तबला प्रशिक्षक और कॉलेज प्रवक्ताओं के पद भरे जाने हैं।
जैसे ही इसके Regarding कोई नयी अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी। तो अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।