शिक्षा विभाग को मिले राजनीति शास्त्र विषय के 40 नए स्कूल प्रवक्ता, भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राजनीति शास्त्र विषय के स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा विभाग को इस विषय के 40 नए प्रवक्ता मिल गए हैं। बुधवार को आयोग की ओर से परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया है।
आयोग के सचिव डीके रत्न ने बताया कि राजनीति शास्त्र के स्कूल प्रवक्ता न्यू पद के लिए 5453 आवेदन प्राप्त हुए थे। 5282 आवेदन सही पाए गए थे। 3691 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। 402 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की। बीते दिनों इन चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन करने के बाद आयोग ने बुधवार को परिणाम जारी किया।