सर्वेयर और लेबर इंस्पेक्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने सर्वेयर (Surveyor) पोस्ट कोड 798 और लेबर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 805 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सर्वेयर की परीक्षा में 59 और लेबर इंस्पेक्टर (Labour Inspector) की परीक्षा में चार सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम 25 जून को सुबह साढ़े नौ बजे आयोग के कार्यालय में होगा। बता दें कि सर्वेयर पोस्ट कोड 798 के 17 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इनके लिए 10 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें 573 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 573 में से 59 को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया है।
लेबर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 805 का एक पद अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाना हैं। इसके लिए 3 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी। 3,526 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे और इनमें से चार आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। लेबर इंस्पेक्टर परीक्षा में 805001347, 805001516, 805003624 और 805005498 सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। Direct देखने के लिये निचे दिये गये Links पर Click करें।
Download 805 Result : Click Here
Download 798 Result : Click Here
All Results सबसे पहले देखने के लिये हमारे इस Youtube चैनल को अभी Subscribe कर लें : — यहां क्लिक करें