Ticker

6/recent/ticker-posts

कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) : इन दो Posts Code की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित || Staff Selection Commission (HPSSC): Results of written examination of these two posts code declared.

HPSSC : इन दो Posts की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला

सर्वेयर और लेबर इंस्पेक्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित


हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने सर्वेयर (Surveyor) पोस्ट कोड 798 और लेबर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 805 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सर्वेयर की परीक्षा में 59 और लेबर इंस्पेक्टर (Labour Inspector) की परीक्षा में चार सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम 25 जून को सुबह साढ़े नौ बजे आयोग के कार्यालय में होगा। बता दें कि सर्वेयर पोस्ट कोड 798 के 17 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इनके लिए 10 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें 573 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 573 में से 59 को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया है। 


लेबर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 805 का एक पद अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाना हैं। इसके लिए 3 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी। 3,526 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे और इनमें से चार आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। लेबर इंस्पेक्टर परीक्षा में 805001347, 805001516, 805003624 और 805005498 सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। Direct देखने के लिये निचे दिये गये Links पर Click करें।

Download 805 Result : Click Here

Download 798 Result : Click Here

All Results सबसे पहले देखने के लिये हमारे इस Youtube चैनल को अभी Subscribe कर लें : —  यहां क्लिक करें 

हमारे Whatsapp Group को यहां Join करें 

अभी सभी हिमाचल प्रदेश की नौकरियों के बारे में जानने के लिये क्लिक करें: - यहाँ क्लिक करें

मेरे हिमाचली भाईयों और बहनों मुझे आपका स्पोर्ट चाहिये कृप्या मेरे चैनल को सब्सकराईब जरूर करें - Check Here

Please Ek Bar Jarur Channel Ko Dekhe

हमारे Whatsapp, Telegram group ko join jrur karno जी:::

For Telegram: Click here

For Whatsapp: Click here