Ticker

6/recent/ticker-posts

#सरकारी_स्कूलों में भरे जाएंगे Teachers के 4240 नए पद।।

#सरकारी_स्कूलों में भरे जाएंगे Teachers के 4240 नए पद




#हिमाचल_प्रदेश #हाईकोर्ट_ने_सरकारी_स्कूलों में बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से राज्य_सरकार को आदेश दिए कि वह #Teachers को Private Schools के #Teachers की तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित करे। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी व न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी से जुड़े जनहित मामले का निपटारा करते हुए यह आदेश दिए। कोर्ट ने सरकार को एक #Time_schedule के तहत शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के आदेश भी दिए।


HP POLICE RECRUITMENT: JALDI HOGI 1400 CANSTABLES KI BHARTI


#Court ने #Govt. द्वारा तय #Time_schedule की अक्षरश: अनुपालना करने के आदेश दिए जिसके तहत खाली पदों को भरने के लिए वर्ष में First_Advertisement के समय प्रत्येक वर्ष की 28 फरवरी तक खाली पदों को भरने की मांग #Staff_Selection_Commission को देने की बात कही गई है। Under this, screening tests have been asked to be conducted in the month of April and the final selection process by the end of June.


इसी तरह वर्ष में Second_Advertisement के समय 30 जून तक खाली पदों को भरने की मांग #Staff_Selection_Commission को देने की बात कही गई है। इसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट अगस्त माह में करवाने व अंतिम चयन प्रक्रिया October माह के अंत तक करने को कहा गया है। #Govt ने #Court को बताया है कि शीघ्र ही #जेबीटी के 1937 पद, 791 पद भाषा अध्यापक व 1512 पद शास्त्री अध्यापकों के भरे जा रहे हैं। #Govt ने #Court को यह भी बताया कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 100 से कम है वहां कला व शारिरिक अध्यापकों की भर्ती नहीं की जा रही है।


दोस्तों HP Govt. JOBS नोटिफिकेशन, Results,  ताजातरीन और ट्रेंडिंग News, Bhagti News को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए FOLLOW बटन पर क्लिक करें। Or Hamara whatsapp group jarur Join Kare.

Hamare whatsapp, telegram group ko join jrur kare::: 

For Telegram: Click here

For Whatsapp: Click here