धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( #HPBose)ने आज D.El.Ed भाग-1 व भाग-2 के तहत पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की गई D.El.Ed भाग-1 व भाग-2 की पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए जुलाई माह में ली गई थी। जिसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। छात्र ये परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org से प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए शाखा के दूरभाष 01892-242158 (पुनर्मूल्यांकन) 01892-242122 (पुनर्निरीक्षण) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
दोस्तों HP Govt. JOBS नोटिफिकेशन, Results, ताजातरीन और ट्रेंडिंग News, Bhagti News को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए FOLLOW बटन पर क्लिक करें। Or Hamara whatsapp group jarur Join Kare.