मान्यता में फंसी NTT की भर्ती, प्रारंभिक शिक्षा विभाग को NCTE दिल्ली से नहीं मिला डाटा
HIMACHAL
के सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी की कक्षाओं में 30000 से ज्यादा बच्चे और 4787 TEACHER रखने की भारत सरकार से मंजूरी होने के बावजूद HIMACHAL सरकार नई नौकरियां नहीं दे पा रही है।
अब
NTT कोर्स करवाने वाले संस्थानों की रिकॉग्निशन के कारण मामला फंस गया है। राज्य का शिक्षा विभाग कहता है कि प्री नर्सरी TEACHER की नियुक्ति के लिए NCTE द्वारा निर्धारित नियमों में रिकॉग्निशन या मान्यता वाले संस्थानों से ही NTT TEACHER भरे जा सकते हैं।
HIMACHAL
में NTT का कोर्स कई साल पहले बंद हो गया है और 2004 से पहले HIMACHAL में यह कोर्स मौजूद ही नहीं था। दूसरी तरफ स्थिति ऐसी है कि समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड से राज्य में 4787 प्री नर्सरी TEACHER भर्ती करने की मंजूरी मिल गई है और इसका बजट भी उपलब्ध है, लेकिन भर्ती के लिए जो DRAFT पॉलिसी बन रही थी, वह फाइनल नहीं हो रही।
प्रारंभिक
शिक्षा विभाग के निदेशक डा. पंकज ललित ने बताया कि यह DRAFT विभाग के विचाराधीन है, लेकिन NCTE से इस बारे में कोई भी डाटा नहीं आया है। शिक्षा सचिव रजनीश ने भी बताया कि NCTE की गाइड लाइन में ही रिकॉग्नाइज्ड संस्थानों से ही भर्ती करने का प्रावधान किया गया है, इसलिए यह पता करना जरूरी है कि NTT कोर्स करने वाले संस्थानों के पास मान्यता थी या नहीं?
बिना
मान्यता वाले संस्थानों से सरकार भर्ती नहीं कर सकती। इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि इस भर्ती में और कितना वक्त लगेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डा पंकज ललित ने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट मामले में फंसे टीचर्स को लेकर कार्मिक विभाग से नोटिफिकेशन आ गई है। इसके विष्लेशण के बाद इस बारे में उपनिदेशकों को दिशा निर्देश भेजे जा रहे हैं।
हमारे Whatsapp Group को यहां Join करें Click Here
जैसे ही नयी जॉब अप्डेट आयेगी हमारे इस Youtube Channel पर Upload कर दी जायेगी। तो अभी हमारे चैनल को Subscribe कर लें।
Channel Link : Click Here
