Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किया बैचवाइज शिक्षकों का शेड्यूल, 394 शास्त्री अध्यापक नियुक्त

 प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किया बैचवाइज शिक्षकों का शेड्यूल, 394 शास्त्री अध्यापक नियुक्त


लंबे समय से सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षको के पदों को भरने की कवायद अब शुरू हो गई है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शास्त्री शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। सरकारी स्कूलों में 394 से अधिक नए शास्त्री शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है। शिमला जिला में 73, कांगड़ा 49, सिरमौर 46, सोलन 26, चंबा 53, कुल्लू 28, बिलासपुर 23, मंडी 83 और हमीरपुर में 13 शास्त्री शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।

टेट पास इन शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नौकरी दी गई है। 15 दिनों के भीतर नए नियुक्त शास्त्री शिक्षकों को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय ने फरवरी महीने में शास्त्री के जिला भर के सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए आयोजित साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए। इसमें एक साथ जिला के 73 सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरा गया है। इनमें सात को आरक्षित दिव्यांग श्रेणी में से नौकरी मिली है। 66 सामान्य और अन्य श्रेणी से पद भरे हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा भागचंद चौहान ने कहा कि बैच वाइज भर्ती के लिए फरवरी में आयोजित साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों का चयन कर यह तैनाती आदेश जारी किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को 16 जुलाई को जारी आदेशों के तहत 15 दिन के भीतर ज्वाइन करना होगा। शेष बचे पदों को कर्मचारी चयन आयोग का परिणाम आने के बाद भर दिया जाएगा।


अभी सभी हिमाचल प्रदेश की नौकरियों के बारे में जानने के लिये क्लिक करें: - यहाँ क्लिक करें


बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती 


मेरे हिमाचली भाईयों और बहनों मुझे आपका स्पोर्ट चाहिये कृप्या मेरे चैनल को सब्सकराईब जरूर करें - Check Here

Please Ek Bar Jarur Channel Ko Dekhe

हमारे Whatsapp, Telegram group ko join jrur karno जी:::

For Telegram: Click here

For Whatsapp: Click here