राजनीतिक सभाओं और शादियों में नहीं इकट्ठा हो पायेंगें 100 से ज्यादा लोग, #SOP जारी।। More than 100 people will not attend political meetings and weddings, #SOP released.
#हिमाचल में Wedding ceremonies including political gatherings तमाम तरह के सामाजिक, अकादमिक, खेल संबंधी, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य तमाम तरह के इंडोर समारोहों में 100 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। #हिमाचल_सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बारे में नई #SOP जारी कर दी है। किसी भी सभागार में उसकी क्षमता के आधे लोग ही शामिल हो सकेंगे। हाॅल में भी 100 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ही #State_Govt ने यह निर्णय लिया है।
ऐसे तमाम इकट्ठा हुए लोगों को भी सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना करनी होगी। उन्हें ठीक से #मास्क पहनना होगा। हाॅल और इंडोर में किए जाने वाले कार्यक्रमों में इन नियमों का पालन करना होगा। #State_Govt की ओर से पहले सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए 200 लोगों के एकत्र होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन लोगों के शादी व अन्य कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ जुटने ने कोरोना संक्रमण फैला है। अब #Govt ने शादी तथा अन्य समारोहों में #कैटरिंग का काम करने वाले लोगों के भी #कोरोना_टेस्ट करवाने की बात कही है। #सरकार का कहना है कि अगर #कोरोना_संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आती है तो और ज्यादा सख्त कदम भी उठाए जाएंगे।
आपको भी #Covid-19_Live_Status देखनी हो तो इस पोस्ट के निचे कोरोना स्टेट्स का ट्रैकर लगा हुआ है। वहां आप #कोरोना की ताज़ा स्थिति जान सकते हैं।
दोस्तों HP Govt. JOBS नोटिफिकेशन, Results, ताजातरीन और ट्रेंडिंग News, Bhagti News को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए FOLLOW बटन पर क्लिक करें। Or Hamara whatsapp group jarur Join Kare.