Ticker

6/recent/ticker-posts

हिमाचल प्रदेश : 16 अगस्त से नया सत्र, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश, कॉलेजों में 26 जुलाई से होंगे दाखिले

हिमाचल प्रदेश : 16 अगस्त से नया सत्र, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश, कॉलेजों में 26 जुलाई से होंगे दाखिले

हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 26 जुलाई से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। 16 अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा स्नातक और शास्त्री प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते मंत्रिमंडल की बैठक में सात जुलाई को स्नातक और शास्त्री प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

मंत्री से कॉलेजों में बीटीटीएम कोर्स शुरू करने की मांग 

हिमाचल प्रदेश विवि के पर्यटन विभाग के शोधार्थियों ने वीरवार को शिक्षा मंत्री गोविंद से मुलाकात कर कॉलेजों में बीटीटीएम कोर्स शुरू करने और सहायक आचार्य के पद सृजित करने की मांग की। शोधार्थियों ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का बड़ा योगदान रहा है। बढ़ते रोजगार के अवसरों को देखते हुए पर्यटन के विषय को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सुयश पवार ने कहा कि कुल्लू कॉलेज कुल्लू, रामपुर, सोलन और धर्मशाला में छात्रों ने भारी संख्या में कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। कहा कि कॉलेजों में इस विषय को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षकों के पद सृजित किए जाएं। शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में सुयश पवार के साथ तरुण, सुरजीत, पंकज और रोहित शामिल थे।

इग्नू ने शुरू किए चार नए पीजी कोर्स 

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 से नए प्रोग्राम/ कोर्स शुरू किए हैं। इनमें ज्योतिष, उर्दू, लोक साहित्य एवं संस्कृति अध्ययन, इन्फार्मेशन सिक्योरिअी एवं इंटरप्रिन्यूरशिप विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री शामिल हैं। नए कार्यक्रमों के साथ इग्नू के विभिन्न मास्टर, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह ऑनलाइन होगी। इसके लिए लिंक इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

इग्नू से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए बैचलर, मास्टर डिग्री वार्षिक पद्धति के अंतर्गत द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा सेमेस्टर पद्धति कार्यक्रमों के अंतर्गत अगले सेमेस्टर में पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। पात्र विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी इग्नू अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र खलीणी, शिमला के दूरभाष 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है।

अभी सभी हिमाचल प्रदेश की नौकरियों के बारे में जानने के लिये क्लिक करें: - यहाँ क्लिक करें


बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती , बम्पर भर्ती 


मेरे हिमाचली भाईयों और बहनों मुझे आपका स्पोर्ट चाहिये कृप्या मेरे चैनल को सब्सकराईब जरूर करें - Check Here

Please Ek Bar Jarur Channel Ko Dekhe

हमारे Whatsapp, Telegram group ko join jrur karno जी:::

For Telegram: Click here

For Whatsapp: Click here